बीकानेर:खुलेआम स्कूटर को किया आग के हवाले, विवाहिता के साथ की अश्लील हरकतें

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ अश्लील हरकतें की तथा स्कूटर पर पेट्रोल छिडक़र उसको आग के हवाले कर दिया।  

परिवादी ने कोटगेट पुलिस थाने में मुकेश मोदी, मोहब्बत अली, संजू कबाड़ी, फारख शेख, अकरम शेख, मुखत्यार शेख, गोपी शेख, अश्लम शेख, जाफर शेख व फारुख की पत्नी शहनाज उर्फ सब्बू व फारुख की सगी बुआ का बेटा व 15-20 अन्य औरते व आदमियों  घर के सामने रखे पाटे को सडक़ पर पटक दिया तथा पास ही खड़े स्कूटर को पेट्रौल छिडकर आग के हवाले कर दिया तथा मेरी पत्नी को गंदी गालियां निकाली तथा उसके साथ ने मिलकर अश्लीलतार की तथा जान से मारने की धमकी। इस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच संजय सिंह उनि को दी गई है। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*