हज आवेदन रद्द: भारतीय हज समिति ने लिया फैसला, सऊदी अरब ने नहीं दी बाहरी लोगों को यात्रा की अनुमति

0
बीकानेर बुलेटिन





 हज पर जाने वाले भारतीय मुस्लिम नागरिकों के सभी आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. हज कमिटी के हवाले से ANI ने जानकारी दी है. हज कमिटी ने अपने बयान में कहा है कि सऊदी अरब की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सिर्फ सऊदी के नागरिक ही हज कर सकेंगे. वह भी सीमित संख्या में. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय हज को रद्द कर दिया गया है. सऊदी अरब के इस फैसले के बाद हज कमिटी ऑफ इंडिया ने हज 2021 के लिए सभी आवेदनों को रद्द कर दिया है.


गौरतलब है कि दो दिन पहले सऊदी अरब ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और स्थानीय लोग ही हज कर सकेंगे. सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी ने हज एवं उमरा मंत्रालय का हवाला देते हुए एक बयान में यह घोषणा की.बयान में कहा गया कि इस साल हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा. इसमें 18 से 65 साल की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे. मंत्रालय के मुताबिक हज यात्रियों के लिए टीका लगवाना अनिवार्य है. बयान में कहा गया है, "सऊदी अरब इस बात की पुष्टि करता है कि उसने हाजियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया है."

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*