बीकानेर, 09 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा बुधवार को रायसर पहुंचे और मंगलवार को यहां पैट्रोल पम्प के पास हुए सड़क हादसा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सीओ सदर पवन भदौरिया व नापासर एसएचओ जगदीश पाण्ढर से दुर्घटना के कारणों पर चर्चा की।
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राज मार्ग पर ऐसे पोईन्ट चिन्हित करे, जहां पर जैबरा क्रास बनाए जा सकते हों। साथ ही उन्होंने दुर्घटना स्थल पर जैबरा क्रोस बनाने तथा वाहनों की स्पीड को लेकर साईनेज बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दूर से साफ दिखाई दे, इसके लिए कीकर व झाड़ियों को हटाया जाएं।