कल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरस फाउंडेशन चेयरमैन पिंकी जोशी के नेतृत्व में रोड़ा के नवनिर्मित श्री गणेश मंदिर में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया । जिसमे पिपल, नीम, खेजड़ी जैसे छायादार पेड़ो के साथ साथ मेहंदी और फूलो के पौधे भी लगाए गए ।
सरस फाउंडेशन चेयरमैन पिंकी जोशी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा मंदिर प्रांगण में दूब आदि लगाकर पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी ।
इस अवसर पर कैलाश पारीक , नारायण जोशी, जीतू पाणेचा, दिनेश सारस्वत, अशोक सारस्वत, उत्तम आचार्य, जुगल आचार्य, कैलाश कठातला, उमेश राठी, मनोज सोनी, अनिल पंचारिया, योगी शर्मा, सीमा मिश्रा ,सरोज देवी, सरिता देवी ,चैना देवी, सुशीला देवी, दिव्या शर्मा, निरमा भादू आदि लोगो ने सहयोग किया ।