बीकानेर, 18 जून। विद्युत उपकरणों के रखर-खाव के कारण शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि मोहता सराय, हाफिज काॅलोनी, बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राय कुआँ, ईश्वर आईटीआई, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मंदिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया आदि क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी प्रकार म्यूजियम सर्किल, केवी-1, जयपुर रोड, सादुलगंज, राजकीय डूंगर काॅलेज, विद्युत काॅलोनी, वाटर वर्क्स चीफ आॅफिस, जेएनवी काॅलोनी सेक्टर 1 से 5 और 7, अम्बेड़कर काॅलोनी, गांधी काॅलोनी, चाणक्यनगर, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, पटेल नगर, जयपुर रोड, सांगलपुरा, जवाहर स्कूल के पास, भीनासर 33 केवी जीएसजीएस के पीछे, अमरपुरा बास, मुरली मनोहर मैदान के पास आदि क्षेत्रों में 7 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।