गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान की रही अहम भूमिका
करीब 44 हजार लीटर पेट्रोलियम उत्पाद किए जब्त
दो अलग-अलग जगहों पर एक साथ की कार्रवाई
नोखा रोड पर 16 हजार लीटर और नाल बाईपास पर 30 लीटर जब्त किया सूचना मिली थी कि गुजरात की ओर से ऐसा पदार्थ बीकानेर में बड़ी मात्रा आ रहा है जो डीजल में मिलाकर बेचा जाता है। इस पर पुलिस ने दोपहर बाद उपरोक्त ठिकानों पर छापेमारी की रासीसर निवासी राजेश विश्नोई को गिरफ्तार किया है वही दूसरा आरोपी निसार अहमद जो यह पदार्थ गुजरात से लेकर बीकानेर आया था। पुलिस की पूछताछ के बाद नाल गांव में भी ऐसा ही डीजल जैसा पदार्थ मिला। वहां पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई और डीजल बरामद किया गया।