बीकानेर में दिन भर मौसम धूल भरी आँधी से चलता रहा शाम के बाद हालांकि बारिश ने दस्तक दी। पर हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने मौसम और सुहाना कर दिया बिजली की आंखमिचौली भी शुरू हुई।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आधा दर्जन से अधिक जिलों में दर्ज की गई बारिश,बारिश के चलते कई जिलों में गिरा दिन का तापमान, आज सर्वाधिक बारिश सीकर में 20 मिमी की गई दर्ज राजधानी जयपुर में 0.8 MM, अजमेर में 1.2 MM, बीकानेर 0.2 MM, चूरू 9.3 MM, भीलवाड़ा 11.8 MM बारिश दर्ज की गई।