बीकानेर। तीन दिनों पहले जयपुर हाई वे पर सेरुणा थाना क्षेत्र में मिले शव के मामले में सेरुणा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक युवक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई थी। हत्या की ये वारदात प्रेम प्रसंग के चलते की गई है।
श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार व सेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि मृतक की शिनाख्त रघुवीरसिंह निवासी लखासर के रूप में की गई थी। मृतक का शव जयपुर हाई वे पर जोधासर पेट्रोल पम्प के सामने पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामलेे में संदेह होने पर गहन अनुसंधान किया तो मामला प्रेम प्रसंग का होना सामने आया।
जिस पर रेंज आई जी प्रफुल्ल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने विशेष टीम गठित कर निर्देश दिए। इन निर्देशों के तहत मुखबिरों को सक्रिय किया गया। आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए किए गए अनुसंधान में विशेष टीम ने हत्या को सड़क हादसे का रूप देने वाले मामले का पर्दाफाश किया। हत्या के इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी मृतक की पत्नी संजू कंवर निवासी लखासर, संजू का प्रेमी गणेशसिंह पुत्र नारायणसिंह, गणेशसिंह के दोस्त भवानीसिंह पुत्र हनुमानसिंह, लालसिंह पुत्र मनोहरसिंह व काननाथ पुत्र मामराजनाथ निवासी झंझेऊ हैं। आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है।
ये रही टीम
सुनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, दिनेश कुमार वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ़ के सुपरविजन में मनोज कुमार उनि थानाधिकारी मय शिव कुमार सउनि सुभाष चन्द हैडकानि 3133 भीवाराम कानि 2022 प्यारेलाल कानि 703, विनोद कुमार कानि 2175, सन्दीप कुमार कानि 719, अशोक कुमार कानि 1597, विकान्त कानि 1692, सुरेन्द्र कुमार कानि 1698 विजय कुमार कानि 459, गुलाम नबी कानि 1988 सहीराम कानि 2008 रामनिवास कानि 2050 पुलिस थाना सेरुणा दीपक यादव एचसी 261 (साईबर सैल), दिलीप कानि 1704 (साईबर सैल)