बीकानेर: सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभा रही राइज अकादमी

0
बीकानेर बुलेटिन




सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभा रही राइज अकादमी के पांच वर्ष पूरे होने पर एक पालसिया अभियान का आगाज किया गया। 

संस्था के निदेशक करण चूरा ने बताया कि कोविड गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए सभी अध्यापको और विद्यार्थियों को हर मुंडेर पर एक पालसिया अभियान के तहत 151 पालसिये लगाये। जिससे सभी अपने अपने छत पर बेजुबान पक्षियों के लिए पानी से भरे पालसिये लगा सके। चूरा ने बताया कि पालसिया अभियान के बाद सभी अध्यापक गौ शाला जाकर गायों को हरा चारा खिलाया।

कार्यक्रम में करण चुरा,दीपक जाजड़ा,सतीश सोलंकी,मनीष पंवार,नीरज शर्मा,सोनू भादाणी,मनीषा चूरा,निशा भादाणी,गौतम जोशी, गणेश,अरुण उपाध्याय, दीपक सारण, रामचन्द्र उपाध्याय कनक शर्मा,योगेश सोंलकी,रोहित मारू,मोनू,गौतम भादाणी,सुरेंद्र सियाग, अंशु,श्याम सुंदर,गिरीश,विजय सेवग,राजा चुरा आदि विद्यार्थियों सहित अध्यापक उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*