कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
कुल सेम्पल- 1878
पॉजिटिव- 3
रीकवर-. 17
कुल एक्टिव केस- 82
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 59
होम क्वारेन्टइन-23
मृत्यु 0
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
10 माइक्रो कंटेनमेंट
बीकानेर में आज फिर से कोरोना का ग्राफ लुढ़क गया है। इससे काफी राहत महसूस की जा रही है। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में गुरुवार शाम को एक भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। वही सुबह की लिस्ट में 3 पॉजिटिव आए थे। इस प्रकार बीकानेर में आज कुल 3 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।