भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन बजे शुरू होगा टेस्ट का महामुकाबला

0
बीकानेर बुलेटिन




इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज इंग्लैंड के साउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच को टेस्ट क्रिकेट के सबसे मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि पहली बार क्रिकेट को लंबे फॉर्मेट का बादशाह मिलने जा रहा है. टीम इंडिया एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 से पर्दा हटाकर साफ कर चुकी है कि वह फाइनल के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई है. तेज गेंदबाजों के हक में रहने वाले हालात को देखते हुए न्यूजीलैंड की टीम को किसी भी कीमत पर कम नहीं आंका जा सकता है.

भारत ने गुरुवार को ही डब्लूटीसी फाइनल के लिए प्लेइंग 11 का एलान कर दिया था. इंडिया ने दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है. मोहम्मद सिराज को हालांकि प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई है.

टीम इस प्रकार है

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

फैंस के लिए हालांकि साउथैंप्टन से अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. कल से ही साउथैंप्टन में लगातार बारिश हो रही है. बारिश ज्यादा तेज तो नहीं है लेकिन धूप नहीं निकलने की वजह से मैदान को सूखने में ज्यादा वक्त लग सकता है. मौसम विभाग ने आज दिनभर बारिश होने का अनुमान लगाया है.

करीब दो साल के लंबे सफर के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. इंडिया ने जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी, वहीं न्यूजीलैंड ने इंडिया, पाकिस्तान और विंडीज को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया.


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*