राजस्थान के बीकानेर के जामसर थाना इलाके में आज बोलेरो और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए.वही उपचार के दौरान एक जने की और मौत हो गई ,मरने वालों की संख्या चार बाकी घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक जगदेववाला गांव के पास बजरी से भरे ट्रेलर व लूणकरणसर की तरफ से आ रही बोलेरो केम्पर की भीषण टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी की बोलेरो कैंपर के परखच्चे उड़ गए। जिसमे सवार 11 जनों में से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई बाकी गम्भीर रूप से घायलों को बोलेरो से निकलकर पीबीएम ट्रोमा भेजा गया इस दौरान राजमार्ग पर जाम लग गया जिसे मौके पर मौजूद जामसर पुलिस ने डायवर्ट कर जाम खुलवाया ।कैंपर सवार सभी लोग नोखा मंडी के हैं तथा हनुमानगढ़ जाकर वापिशी कर रहे थे।