बीकानेर, 17 जून। भारतमाला परियोजना के अन्र्तगत इकाॅनोमिक कोरिडोर-अमृतसर-कांडला परियोजना के तहत जिले में ग्राम किल्चू देवडान की खातेदारों से अवाप्त शुदा भूमि का गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के प्रतिनिधि को कब्जा दिला दिया है। यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने दी।