छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की रोही में युवक-युवती के शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिले। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया। घटना सादौलाई गांव की रोही की है। एसएचओ रतनलाल से मिली जानकारी के अनुसार सादौलाई गांव की रोही में युवक-युवती ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती चंपा (18) पुत्री जेठाराम मेघवाल व युवक प्रभुसिंह (23) पुत्र मुन्नेसिंह है। दोनों एक ही गांव के है। दोनों में प्रेम-प्रसंग था। इसी के चलते दोनों बीती रात को घर से निकल गए और रोही में पेड़ से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों के शव फिलहाल मोर्चरी में रखवाए है। जहां पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।
बीकानेर:रोही में युवक-युवती ने पेड़ से फांसी लगा आत्महत्या की
June 13, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags