रेलवे ने यात्रियाें की सुविधा के लिए गुवाहाटी-बाड़मेर व गुवाहाटी-बीकानेर वीकली स्पेशल ट्रेन काे चलाने का ऐलान किया है। सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 05634 गुवाहाटी-बीकानेर वीकली स्पेशल 26 जून से प्रत्येक शनिवार को रात 10.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 11.20 बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 05.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
ऐसे ही ट्रेन नंबर 05633 बीकानेर-गुवाहाटी वीकली स्पेशल 30 जून से प्रत्येक बुधवार रात 1.45 बजे रवाना होकर सुबह 9.15 बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन रात 00.35 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
ऐसे ही रेलवे ने मदुरै-बीकानेर वीकली त्याैहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
ट्रेन नंबर 06053 मदुरै-बीकानेर वीकली तैयाहर स्पेशल 1 जुलाई से 4 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और ट्रेन नंबर 06054
बीकानेर-मदुरै त्याैहार स्पेशल 4 जुलाई से 7 नवंबर तक प्रत्येक रविवार काे चलेगी। यह जयपुर, काेटा, उज्जैन, भाेपाल हाेकर गंतव्य के लिए अपडाउन करेगी।