विधवा महिला को अलग-अलग नम्बरों से अश्लील मैसेज भेजकर लज्जा भंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने जांच के दौरान मेहदी हसन निवासी झुझुनूं को दस्तयाब किया और बीकानेर लाकर पूछताछ की गयी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बता दे कि 3 जून को प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि
मेरे पति की मृत्यु जनवरी 2021 में हो गई थी उसके बाद एक अनजान शक्स भिन्न-2 मोबाईल नम्बरों से मेरे मोबाईल पर अश्लिल मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है।मुल्जिम को दस्तयाब करने में अहम भूमिका साइबर सेल प्रभारी दीपक यादव की रही।