बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा समाज को सुरक्षित रखने के लिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को फड़बाजार केईएम रोड़ पर रेपिड एंटीजन टेस्ट का नि:शुल्क शिविर लगाया गया। मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने स्वयं टेस्ट करके किया। उन्होंने बताया कि रेपिड एंटीजन टेस्ट कोविड-19 का कोरोना नेगेटिव-पॉजिटिव त्वरित परिणाम देने वाला यह पहला शिविर लगाया गया। सोनी ने बताया कि शिविर में फ्रंटलाइन वर्कर की स्क्रीनिंग करने के बाद रेपिड एंटीजन किट से टेस्टिंग की गयी। टेस्टिंग के बाद मात्र 15 मिनट में ही परिणाम बताए गए तथा उनको रिपोर्ट सौंपी गयी। शिविर में 84 जनों के टेस्ट किए गए जो जिनकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी। इस अवसर पर मंडल के सोनूराज आसूदानी, हेतराम गौड़, सचिन भाटीया, मनोज सोलंकी, जतिन यादव, मक्खनलाल अग्रवाल, चंपक यादव, गोविंद सिंह सहित अनेक मौजूद थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीनियर लैब टैक्नीशियन प्रवीण ठाकुर, नीलम आंवला, शिवम सांखला, प्रयोगशाला सहायक फरमान अली, सुभाष, नर्सिंग स्टूडेंट मोहित, भरत, ललित, रामनाथ ने अपनी सेवाएं दीं।
नेगेटिव-पॉजिटिव त्वरित परिणाम देने वाला बीकानेर में पहला शिविर : कोविड-19 रेपिड एंटीजन टेस्ट में 84 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव
June 04, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags