18+ आयु वर्ग में गुरुवार को भी टीकाकरण नहीं होगा। इस लिए 18-44 आयु वर्ग के ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होने का इंतजार ना करें। वहीं RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 45+ आयु वर्ग में कोरोना वैक्सीनेशन की Covaxin और COVISHIELD की कुछ ही सेंटरों पर डोज लगेगी।
को-वैक्सीन
की दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिन बाद व
कोविशील्ड
की दूसरी डोज 84 दिन बाद।
जिन्हें 10 मार्च तक पहली डोज लगा चुके है वे ही बुधवार को दूसरी खुराक के लिए घर से निकलें l