समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था एक रुपया रोज सेवा संस्था व पिछले लॉकडाउन से अब तक सैकड़ों लोगों को ब्लड प्लाजमा ग़रीब और हज़ारों ज़रूरतमन्द परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने वाली संस्था जमीअत उलमा बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर होने वाले रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन आज होटल राज महल में अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी डॉ.नरेश गोयल,रमेश गहलोत जिला अध्यक्ष सोनिया गांधी ब्रिगेड ऑल इंडिया कांग्रेस, एक रुपया रोज़ सेवा के संस्थापक सिकन्दर राठौड़, जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी,मुमताज़ शैख़,पुर्व वार्ड पार्षद हसन अली गौरी, और अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी के द्वारा किया गया।
एक रुपया रोज़ सेवा के संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने अपील की कि लोग इस रक्तदान कैम्प में आकर अपना ब्लड डोनेट करके इंसानियत का फ़रीज़ा अंजाम दें, जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने कहा कि हमारे ब्लड डोनेशन कैम्प का मक़सद जहाँ यह ब्लड ज़रूरतमंदों के काम आना है उसके साथ ही आपसी सौहार्द भी पेश करना है कि इस खून का रंग लाल है जो किसी भी धर्म और जाति को देखे बग़ैर हर ज़रूरतमंद इंसान के काम आएगा, अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी ने बताया कि 14 जून सोमवार को ब्लड डोनेशन कैम्प पीबीएम परिसर में सुबह 09:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया है।।