Cyclone Tauktae: 175 KMPH की रफ्तार से आ रहा शक्तिशाली तूफान

0
बीकानेर बुलेटिन




अरब सागर में बन रहा है चक्रवाती तूफान गुजरात के कच्छ से लेकर पाकिस्तान करांची के तट तक टकराने की संभावना बताई जा रही है जिसके अंदर राजस्थान में जिसका असर देखने को मिलेगा बीकानेर जिले के खाजूवाला, रावला मंडी ,घड़साना रायसिंहनगर और श्री गंगानगर तक बहुत असरदार तूफानी हवाएं भारी बारिश की संभावना है अगर यह गुजरात के कच्छ के रण तट से टकराता है इसका असर जोधपुर, पाली जालौ,अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ , सिरोही ,राजसमंद आदि जिलों में देखने को मिलेगा इसमें अत्यधिक बारिश तेज तूफानी हवाओं के रूप में इन इलाको सहित सैकड़ों गांव में भारी बारिश तूफानी हवाएं चलने की संभावनाएं भी लगातार बढ़ रही है और इसका असर पूरे जोधपुर संभाग में देखने को मिलेगा बीकानेर जिले के 13 मई से ही चल रहा है और आगे के लिए 18 मई से 21 मई तक पश्चिमी राजस्थान में इसका असर अत्यधिक देखने को मिलेगा ।


लक्षद्वीप द्वीप समूह और अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिस वजह से कल तक एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. ये 'तौकते' नाम का तूफान अगले तीन दिन तक गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के तटों से टकराने की संभावना है. केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी राज्यों में अरब सागर में भारी बारिश और गरजीला तूफान देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने एनडीआरएफ के 53 दलों को राहत व बचाव कार्य के लिए लगा दिया है. इस बीच पीएम मोदी चक्रवात से निपटने की तैयारियां का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे, एनडीएमए के अधिकारियों समेत शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे.


तमिलनाडु के मत्स्य पालन विभाग ने 2500 मछुआरों को अरब सागर में तूफान से सचेत रहने और समुद्र से निकल आने का संदेश दिया है. भारतीय तटरक्षक जहाज विक्रम ने कनूर से रात करीब साढ़े दस बजे मछली पकड़ने वाली एक छोटी नाव से तीन लोगों को बचाया है. वहीं विस्तारा एयरलाइंस ने कहा है कि तूफान की वजह से चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद के लिए उड़ानें 17 मई तक प्रभावित रहने की संभावना है.



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*