पीबीएम अस्पताल में उपरचाररत मरीजों को आवश्यकता पर मिलेंगे पंखे

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 18 मई। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज व मारवाड़ जन सेवा समिति के तत्त्वावधान में पीबीएम अस्पताल के मरीजों के लिए स्व. पुरखचन्द कड़ेल तथा स्व. तलुसी देवी हिम्मटसर की याद में 21 पंखों की व्यवस्था उनके परिवार द्वारा की गयी।
 इस सेवा कार्य का शुभारम्भ पीबीएम अधीक्षक डाॅ. परमेंद्र सिरोही, उप अधीक्षक डॉ. पी बी तंवर व ट्रोमा सेंटर प्रभारी डाॅ. एल के कपिल ने किया। स्वर्णकार समाज के रवीश कुमार कड़ेल ने बताया कि यह पंखे जनाना विंग के सामने स्थित मारवाड़ सेवा समिति के प्याऊ में निःशुल्क मिलेंगे, इसके लिए मरीज को आधार कार्ड की कॉपी व पीबीएम अस्पताल के वार्ड कार्ड की कॉपी उपलब्ध करवानी होगी। मरीज को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद यह पंखे वापस प्याऊ में जमा करवाने होंगे। मारवाड़ सेवा समिति के सचिव हरिकिशन राजपुरोहित ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 40 दिन से जनाना विंग के आगे चाय, दूध, गर्म पानी, बिस्कुट की सेवा निरन्तर चलाई जा रही है। कार्यक्रम में रमेश व्यास, राम लाल सोनी, पुखराज सोनी, श्रवण सोनी, मदन सोनी, कमल जोशी इत्यादि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*