सेठ छगनमल जमना देवी डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य एवम भाजपा गंगाशहर मण्डल के साथ संयुक्त तत्वाधान में तेरापंथ भवन ,भीनासर के प्रांगण में मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह जी, महामंत्री मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल मौजूद थे।
गंगाशहर मण्डल महामंत्री व ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष शिखर चन्द जी डागा ने बताया कि "कोरोना काल के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनरामजी मेघवाल की प्रेरणा से "सेवा ही संगठन के तहत मेरा बूथ कोरोना से मुक्त बूथ" प्रकल्प के अन्तर्गत 11000 मास्क गंगाशहर मण्डल के सभी बूथ अध्यक्षों ,पार्षदो ,व मण्डल पदाधिकारीयो को वितरित किये जाएंगे जिन्हें सभी अपने- अपने बूथ और क्षेत्र में आमलोगों को वितरित करेंगे ।डागा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा गंगाशहर मण्डल के साथ मिलकर लगातार सेवा के कार्य जारी है सेवा कार्यो में लगातार 7 दिन तक पूरे मण्डल में सेनेटाइजेसन का कार्य किया गया,गो माता के लिए हरा चारा व स्वानों के लिए रोटियों की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जा रही है ।
कार्यक्रम के आरंभ में डागा ने जिला पदाधिकारीगण और सभी का स्वागत अभिनन्दन किया। मंचासिन सभी जिला पदाधिकारीगण ,मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, और ट्रस्ट के माणक जी डागा का पताका पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह जी ने ट्रस्ट के शिखर जी डागा की कार्यदक्षता और ट्रस्ट के साथ गंगाशहर मण्डल के द्वारा संपादित हो रहे सेवा कार्यों की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि 30 मई को मोदी सरकार के 2 साल पूरे हो रहे है इस अवसर पर भाजपा द्वाराजनहित
के बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसकी शुरुवात आज गंगाशहर मण्डल के इस मास्क वितरण के कार्यक्रम से हो रही है। शहर जिला महामंत्री मोहन जी सुराणा व शहर जिला उपाध्यक्ष अशोक जी प्रजापत ने इन कार्यों को प्रेरक बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये ।
मण्डल अध्यक्ष जेठमल जी नाहटा ने सभी का आभार ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन मनीष जी बाफना ने किया और अपने विचारों में कहा की आज का कार्यक्रम मास्क के उपयोग के प्रति जागरूकता के मूल उद्देश्य के साथ आयोजित हुआ है ।
मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने बताया कि इस अवसर पर माणक जी डागा,पानमल जी डागा, सुशील जी डागा और शिखर जी डागा ने जिला अध्यक्ष जी को 1100 मास्क मंडल अध्यक्ष जेठमल जी नाहटा को मास्क भेंट किए और उपस्थित बूथ अध्यक्ष,पार्षद और मंडल कार्यकारिणी सदस्यों को जिला पदाधिकारीगण के करकमलों से मास्क वितरित किए गए।
मगाराम जी नाइ, प्रकाश जी मेघवाल उपाध्यक्ष शिव जी बच्छ,कैलाश सोनी,आईटी संयोजक कमल जी गहलोत,मंत्री शिव मारू, कोशाध्यक्ष मूलचंद जी दैया, रघुवीर प्रजापत, ग़ोविन्द सारस्वत,शिवसंकर उपाध्याय, मनोज जोशी, रानीबाजार मण्डल अध्यक्ष नरसिंह सेवग,शक्तिकेन्द्र संयोजक शांति लाल गहलोत, महिला मोर्चा महामंत्री सरिता नाहटा, ,मनोज राजपुरोहित,पार्षद सुमन छाजेड़,मंजू सोनी, भवर साहू,बजरंग सोंखल,शिव जी पड़िहार,रामदयाल पंचारिया, बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।