जयपुर। बाड़मेर के कद्दावर जाट नेता और नेता प्रतिपक्ष रह चुके कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को भेजा है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बातचीत में कहा कि कारण कुछ नहीं है। इस्तीफा मंजूर होने के बाद वजह बताऊंगा। साथ ही कहा कि मैंने 14 फरवरी 2019 को भी इस्तीफा दिया था लेकिन तब वह स्वीकृत नहीं हुआ था और मुझे मना लिया गया। ऐसे में मैंने एक बार फिर इस्तीफा दिया है।
बता दें कि हेमाराम चौधरी गुडामालानी से कांग्रेस के विधायक हैं। हेमाराम पायलट गुट के विधायक माने जाते हैं। वह बाड़ाबंदी में भी पायलट के साथ मानेसर में रहे थे। हालांकि अभी तक उनके इस्तीफे के पीछे का कारण सामने नहीं आया है।उनका इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के पास है। वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो हेमाराम चौधरी काफी भावुक प्रवृति के हैं। ऐसे में उन्हें फिर से मनाने का प्रयास किया जाएगा।