जलदाय मंत्री ने 18 से 45 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए दी 3 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति
जयपुर/बीकानेर, 10 मई। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बीकानेर शहर में 18 से 45 आयु वर्ग के नौजवानों के कोविड टीकाकरण के लिए अपने विधायक कोष से 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की अभिशंषा की है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. कल्ला ने इस सम्बंध में बीकानेर के जिला कलक्टर को ई-मेल भेजकर इस बारे में तत्काल कार्यवाही कर बीकानेर शहर के युवाओं का वृहद स्तर पर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला अपने विधायक कोष से कोरोना के ईलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय के तहत संक्रामक रोगों के अस्पताल (कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल) के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की राशि की पहले ही स्वीकृति दे चुके है। डॉ. कल्ला ने रविवार को ही बीकानेर में जिला चिकित्सालय (सेटेलाइट हॉस्पिटल) में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए जिला कलक्टर को 45.32 लाख रुपये की स्वीकृति अपने विधायक कोष से जारी करने के निर्देश देते हुए अनुशंसा की थी। बीकानेर के जिला कलक्टर द्वारा इसके लिए आवश्यक स्वीकृति जारी कर दी गई है।
डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यहां चिकित्सा सुविधाओं, संसाधनों, ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति में लगातार वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीकानेर के सैटेलाइट अस्पताल को शीघ्र ही 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा रहे है, इससे यहां 100 शैयाओं के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।
जलदाय मंत्री ने बताया कि बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय में 2-3 बड़े ऑक्सीजन संयत्र स्थापित किए जाएंगे, इससे कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था हो सकेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय को बाई पेप दिलाने के लिए भी उन्होंने गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव से वार्ता की है और उन्हें इनकी राज्य स्तर पर खरीद कर बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय सहित प्रदेश् के अन्य चिकित्सालयों को उपलब्ध कराने का परामर्श दिया है।