गंगाशहर विवाह समारोह में छोटो पर गाज, हाइवेज़ की होटल व रिसोर्ट पर मौन

0
बीकानेर बुलेटिन




आफत बनकर बरस रहे कोरोना को बीकानेर में सीरियस ही नहीं लिया जा रहा। हर दिन नियम तोड़े जा रहे हैं। नियम तोड़ने वाले लोगों की वजह से तीस दिनों में करीब 12000 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं तो वहीं करीब 92 लोगों की मौत हो चुकी है। गंगाशहर में कल ऐसी ही एक बारात ने कोरोना को बढ़ावा देने वाला काम किया। नई लाइन अणुव्रत मार्ग निवासी के यहां से रवाना हुई बारात में अनुमति से अधिक बाराती थे। बैंड बाजा व पूरी चकाचौंध के साथ निकली इस बारात को देख जागरुक नागरिक चौंक गए। करीब 20-25 कारें भी थी।

अज्ञात द्वारा पुलिस को शिकायत की गई तो गंगाशहर थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख बाराती इधर उधर नौ दो ग्यारह हो गए। तहसीलदार सुमन शर्मा को सूचना दी गई। तहसीलदार ने पांच हजार रूपए का जुर्माना किया। उसने भी औरों की तरह जुर्माना दिया और कई वाहनों में बारातियों को रवाना कर दिया। 

बता दें कि हर दिन पूरे जिले में बड़ी संख्या में विवाह समारोह आयोजित हो रहे हैं। आयोजक पहले से ही जुर्माने की राशि वाले 25000 रूपए खर्चे में जोड़कर चलते हैं। गैर जिम्मेदारी की पराकाष्ठा यह है कि मेहमानों की संख्या व नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कमी नहीं आने देते। सूत्रों के हवाले से पता चला है हाइवेज़ की होटल व रिसोर्ट आदि में 200 से 2000 मेहमान तक इकट्ठे किए जा रहे हैं। सूत्र के अनुसार 5-6 दिन पूर्व जयपुर रोड़ स्थित एक बड़े गार्डन में श्रीडूंगरगढ़ के किसी जनप्रतिनिधि का आयोजन था। जिसमें हजार से अधिक मेहमान आए। यहां तक कि पदों पर बैठे जनप्रतिनिधि भी पहुंचे।

हालात यह है कि कोरोना की रफ्तार धीमी नहीं हो रही और नियमों की धज्जियां उड़ाकर कोरोना को बढ़ावा देने में भी कोई कमी नहीं रखी जा रही। ऐसे में कोरोना कैसे रुकेगा?

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*