बीकानेर, 6 मई। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की गुरुवार को वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग रखी गयी। मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि मीटिंग में गत दिवस ही मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा देश के कई हिस्सों में होने वाले लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव को स्थगित करने के निर्णय को स्वागत योग्य बताते हुए उनका आभार जताया साथ ही राज्य सरकार से ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर रिफी कराने की मांग की गयी। चर्चा में मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, वेदप्रकाश अग्रवाल, अनिल सोनी झूमरसा, हेतराम गौड़, मनोज सोलंकी, ईश्वरचंद बोथरा, मक्खनलाल अग्रवाल, सोनूराज आसुदानी, रमेशचंद्र पुरोहित, विनोद भोजक, महावीर सिंह चारण, दीपक पारीक, सुशील शर्मा, विपिन मुशरफ सहित अनेक ने चर्चा की। झूमरसा ने बताया कि कोरोना काल में बीते वर्ष शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं, ट्रस्ट ने मिलकर अपने-अपने स्तर पर ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर जरुरतमंदों के लिए उपलब्ध कराये थे। वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर रिफील नहीं किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार से भी आग्रह है कि विभिन्न संस्थाएं, ट्रस्ट मिलकर यह सेवा कार्य के तहत जरुरतमंदों की मदद करना चाहते हैं लेकिन उनके सिलेण्डर रिफील नहीं हो रहे है। साथ ही मंडल द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को भी चिट्ठी लिखकर उनके द्वारा लिए गए निर्णय उपचुनाव स्थगित का स्वागत करते हुए आभार जताया गया है। उन्होंने कहा कि पत्र में बताया कि मंडल मुख्य चुनाव आयुक्त के निर्णय की सराहना करते हैं। एक-दूसरे के सहयोग और एक बार फिर दुगुनी हिम्मत के साथ कोरोना वायरस को परास्त कर हमें पूरी दुनिया को दिखा देना है कि हम भारतीयों में कितना दम है। हम इंसान और इंसानियत के दुश्मन को कैसे परास्त करते हैं। हम भारतीयों के पास धैर्य और अनुशासनुरुपी बेशकीमती हथियार है, जिसके माध्यम से हम बड़े-बड़े दुश्मनों को जब धूल चटा सकते हैं तो कोरोना वायरस उसके सामने कुछ नहीं।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की वर्चुअल मीटिंग...कोरोना को देखते हुए उपचुनाव को स्थगित करने पर जताया आभार, राज्य सरकार से ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर रिफील कराने की मांग
May 06, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags