Today report
Total sample-2965
Morning positive-735
Evening positive-260
Total positive-995
Today recover-714
बीकानेर में कोरोना संक्रमण का मीटर तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसमे हर तीसरे सेंपल में एक पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहा है । जंहा आज बुधवार की सुबह आई रिपोर्ट में 735 के बाद अभी शाम आई दूसरी रिपोर्ट में 260 नए पॉजिटिव सामने आए है जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने की है । डॉ मीणा ने बताया आज 2965 सेम्पल में से क्रमशः दो रिपोर्टो में कुल 995 नए पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए है । साथ ही आज 714 मरीज इस वायरस से ठीक भी हुए है ।इन इलाकों से आये आज संक्रमित।
वृंदावन एनक्लेव , वल्लभ गार्डन , मुक्ता प्रसाद नगर , गडसीसर रोड पुराना , बस स्टैंड गंगाशहर , चौतीना कुआं , मरुधर नगर , रानी बाजार शिव वैली चोपड़ा कटला रामदेव नगर उदासर , मुरलीधर व्यास कॉलोनी , अलख सागर रोड , पुरानी गिनानी , जवाहर नगर , ईदगाह बारी , नाथूसर गेट , धनपत राय मार्ग , वैष्णो धाम मिलिट्री हॉस्पिटल , गडियाला कोलायत , सादुल गंज , फड बाजार , समता नगर , धीरदेसर चोटीयान श्री डूंगरगढ़ , आडसर , तोलियासर , हेमासर , गुंसाइसर , लिखमादेसर , कालू बास , जैसलसर , रिडी , मोमासर , शिवबाड़ी रोड बीकानेर , ठुकरियासर , किंतु देशनोक पिपलिया बास , लोहिया हदा , लमाना , गोगा गेट मोदी साहब आज पटेल नगर गांधी चौक डुप्लेक्स कॉलोनी गंगा शहर पुलिस लाइन अंबेडकर कॉलोनी उदासर पावर हाउस सर्किल चौधरी कॉलोनी जयपुर रोड इंदिरा कॉलोनी नौरंगदेसर पुलिस लाइन कोचेरो का चौक एमएन अस्पताल वल्लभ गार्डन पलाना खाजूवाला मॉडर्न मार्केट खजुरिया कॉलोनी नगर निगम के पास नोखा केके कॉलोनी किशन विहार रानी सर बास लूणकरणसर सादुल गंज लक्ष्मी निवास पीबीएम अस्पताल परिसर बीएसएफ केंपस शिव शक्ति विहार छबीली घाटी , पवन पुरी साउथ एक्सटेंशन , गोपेश्वर बस्ती , कतरियासर , रामपुरा , करनी नगर , रंगड़ी चौक , शीतला गेट , धोबी तलाई , भटड़ो का चौक , मोहता चौक सब्जी मंडी , बंगला नगर छिम्पो की मस्जिद के पास , सुथारों की गवाड़ , गोकुल सर्किल , धर्मनगर द्वार , मोटासर जूनागढ़ , ज्योति नगर , किसमीदेसर गोविंद नगर , बड़ी जसोलाई , अक्कासर सेरेरा एयर फोर्स स्टेशन नाल , सेटेलाइट हॉस्पिटल , बसंत कुंज गंगाशहर , नाल बड़ी , सोनगिरी कुआं , सुदर्शना नगर , हल्दीराम प्याऊ , जीवन नाथ जी बगीची के पास , बीछवाल नाथूसर बास , बिदासर हाउस , पंडित धर्म कांटे के पास , करमीसर , पारीक चौक , तिरुपति अपार्टमेंट , गुर्जरों का मोहल्ला , डूडी पेट्रोल पंप के पास , वैद्य मगाराम कॉलोनी , लाखुसर , अंत्योदय नगर , मदीना मस्जिद के पास , स्वामी मोहल्ला बज्जू , खारी , बांगड़ सर , गजनेर रोड , नर्सिंगसर , लाली बाई बगीची के पास , सूरसागर तालाब के पास , वैष्णो धाम मंदिर के पास चुं , गी चौकी , गजनेर रोड , पुष्करणा स्टेडियम के पीछे , कावनी , कैलाशपुरी , नया शहर थाने के पीछे , रांकावत हाउस , दमानी चौक चोपड़ा बाड़ी , मोहता सराय , सेतिह्यो का मोहल्ला भीना सर , कुम्हारों की मोड गंगा शहर , शिवा बस्ती गंगाशहर रासीसर , चुनघरों का मोहल्ला इत्यादि क्षेत्रों से है