कोविड एडवाइजरी की पालना के साथ घर पर त्योहार मनाने का आह्वान
बीकानेर, 13 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बीकानेर नगर स्थापना दिवस (आखा बीज), अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी जिला वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि तीज, त्योहार और उत्सव हमारे जीवन में नई ऊर्जा तथा उमंग का संचार करते हैं। बीकानेर वासी सभी त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाते हैं, यह दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर जिला कलक्टर ने जिला वासियों से सभी त्योहार घर पर ही मनाने तथा इस दौरान कोविड गाएडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सभी नागरिक लॉकडाउन के निर्देशों की अनुपालना करें। सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना को हराया जा सकता है।