श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालुबास निवासी 16 वर्षीय नाबालिग युवती के घर से गायब होने पर उसके पिता ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कालूबास निवासी सुरेन्द्र ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वो मंगलवार रात्रि को अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। देर रात्रि को उसकी पत्नी ने उसे उठाया व बताया कि उनकी नाबालिग बेटी अपने बिस्तर पर नहीं है । इस पर आस पड़ौस में तलाश की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।