बीकानेर/06 मई 2021 महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ बीकानेर जिला इकाई द्वारा राजस्थान में कोरोना महामारी के तहत अकस्मात काल कवलित हुए संविदा कर्मचारियों की मृत्यु होने पर बीकानेर इकाई द्वारा श्रधांजलि दी गई।
संघ के विनोद लालवानी ने कहा कि राज्य सरकार की गाईड लाइन अनुसार 50 लाख की आर्थिक सहायता मृतक कर्मचारियों के परिजनों को दी जावे,व साइट पर सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जावे।
संघ के नारायण किराडू ने कहा कि सरकार संविदा कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक रुख अपनाते हुए नियमित कर्मचारियों की तरह लाभ देवे।गोपाल जोशी ने सोशल डिस्टेंस, मास्क व सेनिटाइजर के उपयोग की बात कही।इस अवसर पर सुनील जोशी,महिपाल बिश्नोई, मयंक पाठक,सशंक पाठक,श्याम व्यास ,नईम उस्ता,गोपाल जोशी आदि उपस्थित रहे।