कचहरी परिसर बीकानेर में बार एसोसिएशन बीकानेर व सेवा भारती तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आयुष काढ़ा पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेवा भारती के भंवरलाल जी तांवणियां विधि प्रकोष्ठ संयोजक एडवोकेट चतुर्भुज सारस्वत केदारनाथ सारस्वत व बार सचिव जितेन्द्र सिंह जी बार कोषाध्यक्ष जगदीश जी सेवग अजय जोशी पारस सिंदृ व अन्य पदाधिकारी व न्यायालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
चतुर्भुज सारस्वत ने बताया सेवा भारती राशन दवा व काढ़ा तथा एम्बुलेंस व कोराना मरीजों की हर संभव सहायता पिछले 15 माह से लगातार कर रहे हैं।आज 650 लोगों ने काढ़ा पिया।बार अध्यक्ष कमल जी पुरोहित ने सभी को प्रोत्साहित किया।