बीकानेर@ नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के फरार आरोपी को देशनोक पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। देशनोक थानाधिकारी जगदीशसिंह ने बताया कि 8 मई को नाबालिग के भाई ने देशनोक थाने में अपनी बहन के गायब होने की रिपोर्ट दी थी।रिपोर्ट पर देशनोक पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में पुलिस को सफलता मिली।बालिका से पूछताछ में अपहरण व दुष्कर्म की वारदात सामने आई। नाबालिग बालिका का मेडिकल करवाकर मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाए गए।आरोपी भेराराम उर्फ भैरू का नाम सामने आने पर देशनोक थानाधिकारी जगदीशसिंह शेखावत ने आरोपी की तलाश में सघन अभियान चलाया। 23 मई को सांडवा थाना क्षेत्र के गांव बम्बू से आरोपी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।