बीकानेर:बैंक सायरन बजा, मची अफरातफरी

0
बीकानेर बुलेटिन




भुजिया बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा में अचानक सायरन बजने से आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग भय और उत्सुकता से बैंक के सामने इकट्ठे हो गये। 

लगातार बजते सायरन के कारण जब भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठे हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सम्बन्धित स्टॉफ को बुलवाया। स्टॉफ के आने के बाद जब बैंक को खोला गया तो बैंक फैले धुंए से एकबारगी तो आगजनी का अंदेशा हुआ लेकिन जल्दी ही पता लगा के बैंक के पीछे की खिड़की के निचे मौहल्लावासीयों द्वारा कचरा जलाया गया है जिसके उठे धूंए के कारण बैंक का फ़ायर अलर्ट सिस्टम एक्टिव हुआ और फायर अलार्म बज गया।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*