बीकानेर । वैक्सीन लगाने वाले सुबह से ही सभी अस्पतालों में भीड़ जमा हो जाती है। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को जिन्ना रोड स्थित 5 नंबर राजकीय चिकित्सालय में डराने वाली भीड़ देखी गई। चिकित्सालय के अंदर का परिसर खचाखच भरा था। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात यहां लोग एक दूसरे के ऊपर गिर रहे थे। वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों में धैर्य की भारी कमी देखी गई। यह नासमझी हर रोज अस्पतालों आमजन सोशल टेंसिंग के महत्व को समझ नहीं रहा है। बाजारों व अस्पतालों में रोज कोरोना संक्रमण से बचाने वाले नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अगर इस भीड़ में कोई संक्रमित व्यक्ति आ जाता है तो अस्पताल के कर्मचारी के साथ आमजन भी कोरोना की चपेट में आ सकते है। जिससे एक बड़े समुदाय में कोरोना की चैन बढ़ सकती है। समय रहते इस भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की तो सरकार का लॉकडाउन फैल साबित होता नजर आ रहा है।
बीकानेर: वैक्सीन लगाने वाले कोरोना गाइडलाइंस की उड़ा रहे है धज्जियां देखे वीडियो..
May 11, 2021
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags