चाय पैकेट एवं गुटखा को एमआरपी से ज्यादा कीमत पर बेचने पर लगाई दस हजार की पेनल्टी’

0
बीकानेर बुलेटिन






जयपुर 7 मई। प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुएं उचित एवं सही दाम पर मिले इसके लिए विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। टीम द्वारा शुक्रवार को 43 निरीक्षण किए गए। इस दौरान तीन दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर12 हजार500 रुपए की पेनल्टी लगाई।

उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि झालावाड़ जिले के भवानी मंडी कस्बे में मोहन एजेंसी द्वारा गुटखा पर अंकित एमआरपी से अधिक कीमत लेने एवं राहुल किराना स्टोर द्वारा चाय के पैकेट को एमआरपी से अधिक दाम से बेचने पर दोनों दुकानदारों के  विरुद्ध 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। 

उन्होंने बताया कि भवानी मंडी कस्बे में स्थित आदिनाथ किराना स्टोर द्वारा नमकीन के पैकेट बिना डिक्लेरेशन के बेचे जा रहे थे जिस पर टीम द्वारा 2 हजार500 रुपए का जुर्माना लगाया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*