नाइट्रोजन उपयोगकर्ता औद्योगिक इकाइयों में ऑक्सीजन उत्पादन की सम्भावनाओं पर हुई चर्चा, जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

0
बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 7 मई। शहरी क्षेत्र में नाइट्रोजन जनरेशन वाली औद्योगिक इकाइयों में ऑक्सीजन उत्पादन की चर्चा के मद्देनजर शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि शहरी क्षेत्र की चार औद्योगिक इकाइयों में पैकेजिंग के लिए नाइट्रोजन का उपयोग होता है। वर्तमान परिस्थितियों में इन नाइट्रोजन प्लांट्स को ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट्स में बदलने की तकनीकी प्रक्रिया पर चर्चा की गई। साथ ही इसमें लगने वाले समय और उत्पादन पर भी विचार विमर्श किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोविड मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था के मद्देनजर ऑक्सीजन महत्वपूर्ण घटक है। ऐसे में यदि इन इकाइयों द्वारा इस दिशा में प्रयास किया जाए। बैठक के दौरान श्रीराम फूड्स द्वारा पहल करते हुए इसकी सम्भावनाओं पर काम करने की सहमति जताई। उल्लेखनीय है कि श्रीराम फूड्स के अलावा सन साइन फूड्स, बीकाजी फूड्स और सेठिया स्वीट्स द्वारा खाद्य उत्पादों की पैकेजिंग के लिए नाइट्रोजन का उपयोग किया जाता है। बैठक में इन इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बलदेवराम धोजक, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सिद्धार्थ पलनिचामी तथा रीको के सीनियर मैनेजर ए के सक्सेना मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*