बीकानेर:दूरदर्शन चैनल के संवाददाता पठान ने दिखाई ईमानदारी...

0
बीकानेर बुलेटिन



सडक पर मिला लावारिस अवस्था मे मोबाइल को पुलिस की मदद से वापिस मालिक को लोटाया

बीकानेर। बीकानेर में ईमानदारी का परिचय देते हुए बीकानेर  आकाशवाणी दूरदर्शन संवाददाता मोहम्मद रफीक को कलेक्ट्रेट के आगे मोबाइल लावारिस अवस्था में मिलने पर इसे उसके मालिक को वापस लौटाया । मालिक का नाम अफरोज जिसका मोबाइल कलेक्ट्रेट के आगे गिर गया था उधर से गुजरते समय डीडी न्यूज़ के संवादाता मोहम्मद रफीक पठान को वह मोबाइल मिला मोबाइल पर बार बार आईकॉल के बाद उसके मालिक को सदर सीओ  पवन भदौरिया के मार्फत सदर थाना के एएसआई थानेदार गोविंद सिंह को यह मोबाइल दिया गया, उन्होंने मोबाइल के मालिक को बुलाकर हाथों हाथ उसे लौट आया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*