बीकानेर:भीखाराम चांदमल ग्रुप के निदेशक मदन लाल अग्रवाल का निधन

0
बीकानेर बुलेटिन




भीखाराम चांदमल ग्रुप के निदेशक मदन लाल अग्रवाल का आज सुबह 10 बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया। ग्रुप के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ज्ञान गोस्वामी ने बताया कि अग्रवाल के निधन पर बीकानेर उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जिसने भी अग्रवाल के आकस्मिक निधन का समाचार सुना सुनकर स्तब्ध रह गया। उन्होंने बताया अग्रवाल की अंतिम यात्रा सोमवार को दोपहर 3 बजें उनके निवास स्थान बच्छावतों के मोहल्ले से रवाना होकर हांडी कुंड नत्थूसर गेट जाएगी। मदनलाल अग्रवाल के निधन पर बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल एवं सचिव गौरव माथुर ने गहरा दुख प्रकट करते हुए अग्रवाल के निधन को बीकानेर इंडस्ट्री जगत में अपूर्णीय क्षति बताया। वही बीछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर माथुर ने अग्रवाल के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मदनलाल अग्रवाल का इस तरह से अचानक चले जाना बेहद दुःखद हैं। मदन अग्रवाल बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। बीकानेर उद्योग जगत में उनकी कमी सदैव खलेगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*