तूफान ताऊते की चेतावनी के मद्देनजर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बीकानेर, 17 मई। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि तूफान ताऊते को लेकर जारी चेतावनी के मद्देनजर पीबीएम अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें तथा मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ चिकित्सक तथा निगम के अधिकारी आपसी समन्वय रखें। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने एलएमओ तथा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का अवलोकन किया। एमसीएच विंग में ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा सप्लाई की स्थिति जानी। पीबीएम अस्पताल के जेनरेटर्स के बारे में जानकारी ली तथा चलवाकर इनका अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर वार रूम और नियंत्रण कक्ष और अधिक सतर्क रहें। उन्होंने एमसीएच विंग सहित पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों तथा इनकी स्थिति के बारे में जाना। इस दौरान नगर निगम आयुक्त एएच गौरी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही आदि मौजूद रहे।