कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 16-5-2021
कुल सेम्पल- 2380
पॉजिटिव- 589
रीकवर-. 1122
कुल एक्टिव केस- 6743
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 67
होम क्वारेन्टइन- 5750
कन्टेन्टमेंट जोन- 9
352 माइक्रो कंटेनमेंट
बीकानेर में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। रविवार की दुसरी रिपोर्ट में फिर धमाका हुआ और 438 में 151 जुड़कर कोरोना पाॅजिटिव आंकड़ा दिन भर में 589 हो गया।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद नगर, भीनासर, गनगाशहर, रानी बाजार, जयनारायण व्यास काॅलोनी, केके कॉलोनी, गांधी काॅलोनी, करनी नगर, रामपुरा बस्ती, सर्वोदय बस्ती, पुगल रोड़, नत्थुसर बास, नत्थुसर गेट, जस्सुसर गेट, समता नगर इत्यादि क्षेत्रों से आए सामने।