आगामी आदेशों तक अपने पद के कार्य के साथ सीएमएचओ के पद का अतिरिक्त कार्य सम्पादित करेंगे आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता
बीकानेर, 23 मई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता आगामी आदेशों तक अपने पद के कार्य के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्य संपादित करेंगे।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। उल्लेखनीय है कि शासन उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज (चिकित्सा) विभाग द्वारा 21 मई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप को कोविड-19 के समुचित उपचार एवं प्रबंधन के लिए आरयूएचएस अस्पताल, जयपुर में कार्य व्यवस्था के अंतर्गत अग्रिम आदेशों तक तुरंत प्रभाव से लगाया गया है। इसके मद्देनजर डॉ गुप्ता को आगामी आदेशों तक अपने पद के कार्य के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्य संपादित करने के आदेश जारी किए हैं।