कोरोना अपडेट:दिनभर में आये इतने संक्रमित

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर कोरोनावायरस संक्रमण की चेन बीकानेर में लगातार बढ़ती जा रही है तमाम प्रशासन के प्रयास व स्वास्थ्य विभाग के प्रयास विफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं लगातार नए मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रोजाना जारी होती रिपोर्टों में नए मरीज सामने आ रहे हैं सवेरे जारी हुई रिपोर्ट में 637 नए मरीज सामने आए आज शाम गुरुवार को जारी हुई दूसरी रिपोर्ट में फिर नए पॉजिटिव शाम को आए अभी जारी हुई रिपोर्ट में 252 नए पॉजिटिव सामने आए इस तरह आज का आंकड़ा 889 पर पहुंच गया है। आज कुल 2788 सैंपल लिए गए थे जिसमें 889 नए मरीज सामने आए है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*