बधाई संदेश- LL.B. II YEAR (academic ) में गंगा सिंह महाराजा विश्व विद्यालय के द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वाले छात्रों की सूची जारी की गई है जिसमें अपने समाज की छात्रा कुमारी लवीना मोदी पुत्री श्री प्रकाश मोदी का भी नाम 35 नम्बर क्रमांक पर छपा है। इस छात्रा ने ना केवल हमारे समाज का बल्कि पूरे बीकानेर संभाग का नाम रोशन किया है। इसलिए इस छात्रा को इसके माता-पिता व परिवार वालों को बहुत बहुत बधाई। इस छात्रा को LL.B. FINAL में टोप करने का गोल्ड मेडल के आदेश अभी आने है।