बाल कल्याण समिति की अपील,कोरोना के कारण बेसहारा हुए बच्चों की दें सूचना

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 26 मई। बाल कल्याण समिति (न्याय-पीठ) द्वारा अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसे बच्चे हैं, जो कोरोना महामारी के कारण बेसहारा हो गए हैं, जिनकी देखभाल करने करने वाला कोई नहीं है। उनकी देखभाल एवं सरंक्षण के लिए बाल कल्याण समिति (न्याय-पीठ) बीकानेर के समक्ष प्रस्तुत करें। 

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डाॅ. किरण सिंह ने बताया कि ऐसे बच्चे जो कोरोना महामारी के कारण बेसहारा हो गए हैं, जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, ऐसे बच्चों की जानकारी बाल कल्याण समिति को उपलब्ध कराई जाए। ऐसे बच्चों की देखभाल, शिक्षा, चिकित्सा, आवास, संरक्षण इत्यदि की सम्पूर्ण जिम्मेदारी बाल कल्याण समिति की होगी। कोरोना महामारी से बेसहारा हुए बच्चों के लिए समिति के सदस्यों की मौजूदगी में विस्तृत चर्चा की गई तथा इसके लिए बाल कल्याण समिति द्वारा पुलिस विभाग, चिकित्सालय पी.बी.एम हाॅस्पिटल एवं प्रशासन, जिले की चाइल्ड हेल्प लाईन को पत्र लिखा गया है। इस सम्बंध में आमजन से भी अपील की गई है। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की सदस्य सरोज जैन, एड.जुगल किशोर व्यास हर्षवर्द्धन सिंह भाटी तथा आईदान आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*