आज बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स के सदस्य नावेद चौहान का जन्मदिन है अपने जन्मदिन की पार्टी पर खर्च न करके नावेद भाई ने SMA-1 नामक बीमारी से जूझ रही बच्ची नूर फातिमा के इलाज के लिए दान किये हैं
विदित रहे इस बच्ची को दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन जोलगेन्जिमा लगना है जो जीन थेरपी है! जिसके लगने की अवधि 1 साल होती है जिसमे 6 महीने बीत चुके हैं अब हमें साथ मिलकर 5 महीनों में रकम जमा करके इंजेक्शन लगवाना है
इस इंजेक्शन को USA से आयात किया जाएगा जिसकी कीमत भारत में करीब 16 करोड़ रुपये हॉगी
नावेद चौहान ने पिछले साल LOCKDOWN में भी टीम फिक्र ए मिल्लत, बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स, टीम अकरम कोहरी जैसी संस्थाओं को भी मदद की थी
तमाम संस्थाओं ने नूर फातिमा के इलाज के लिए आमजन से CROWD FUNDING करने की अपील की है!
आप भी नूर फातिमा के इलाज के लिए अपना दान नीचे दिए गए एकाउंट में करें और बच्ची की जिंदगी बचाने में अपना सहयोग दें
Name = Zishan Ahmed
State Bank Of India
A/c no = 37482054850
IFSC Code = SBIN 0030346
PhonePe = 8432512070
Google Pay = 8432512070