गाइडलाइन की अनुपालना का लिया जायजा
बीकानेर, 13 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिटी राउंड लिया और महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन गाइडलाइन की अनुपालना का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान गाइडलाइन की शत-प्रतिशत अनुपालना करवाई जाए। किसी भी व्यक्ति द्वारा इसकी अवहेलना की जाती है, तो नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि गैर अनुमत श्रेणी की कोई भी दुकान खुली नहीं रहे। लोगों की सड़कों पर बेवजह आवाजाही नहीं हो। सभी एरिया मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित विजिट करें तथा गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि विवाह समारोहों की भी नियमित निरीक्षण किया जाए तथा नियमों की अवहलेना पाई जाने पर जुर्माना लगाया जाए।
जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों ने शार्दूल सिंह सर्किल, एमजी रोड, कोटगेट, पुरानी जेल रोड, ठठेरा मोहल्ला, भुजिया बाजार, लक्ष्मीनाथ घाटी, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, नोखा रोड, गोगागेट, रानी बाजार, रानी बाजार पुलिया, अम्बेडकर सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से कलक्ट्रेट तक विजिट किया। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।