कोरोना अपडेट:नही थम रहा कोरोना आज भी 700 पार

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण जिले में विस्फोटक बनता जा रहा है। जिसके चलते न केवल दिन प्रतिदिन मामले बढ़ते जा रहे है। बल्कि मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को दूसरी रिपोर्ट में 154 नये मामले प्रकाश में आएं है। इनमें पूर्व में संक्रमित मरीजों के परिजन ही है। इन पॉजिटवों के साथ ही आज 2131 सैम्पल में से आंकड़ा बढ़कर 705 हो गया है।  पिछले पांच दिनों में करीब तीन हजार पांच सौ से ज्यादा रोगी पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए है।कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि पहली लिस्ट में 551 नये संक्रमित सामने आए है ।

आज आएं संक्रमित मरीज विश्वकर्मा गेट, बिनानी चौक ,मालियों का मोहल्ला, चौतीना कुआं ,भाटों का बास, पारीक चौक ,फड बाजार ,ब्रह्मपुरी चौक,रीडी , कुम्हारों का मोहल्ला, खाजूवाला ,बेसिक स्कूल के पास  ,चौधरी कॉलोनी , चोपड़ा बाड़ी  ,बांसी बरसिंगसर  ,कोलायत ,रानी बाजार ,गांधीनगर ,पुरानी गिनानी ,तिलक नगर ,वल्लभ गार्डन ,भुट्टो का चौराहा ,उदासर, राजासर भाटियान, चौधरी कॉलोनी ,अंबेडकर कॉलोनी  ,जेल रोड, शिवबाड़ी, पटेल नगर, कानासर ,सुभाषपुरा, इंदिरा कॉलोनी,नोखा, विराटनगर,का ंता कथूरिया कॉलोनी,रामपुरा बस्ती, गंगानगर चौराहा,सेंट्रल जेल,नौरंगदेसर, बंगला नगर, जयपुर रोड ,श्री डूंगरगढ़, बागड़ी मोहल्ला, मुक्ता प्रसाद, बज्जू, कोलायत, अमर सिंह पुरा ,कोलासर ,नापासर, शिवबाड़ी, लूणकरणसर, गजरूप देसर, वैष्णो धाम, बीछवाल,रिडमलसर, इंटर हॉस्टल, यूजी बॉयज हॉस्टल ,पलाना, कोटगेट ,सुदर्शना नगर ,पीबीएम कैंपस ,भीना सर, गल्र्स हॉस्टल, जय नारायण व्यास कॉलोनी,शेखसर, मरुधर विस्तार रोड, आचार्यों का चौक, एमएम ग्राउंड, केके कॉलोनी, करणी नगर,जाखासर, जस्सूसर गेट, लाल गुफा, स्वर्ण जयंती विस्तार योजना, कमला कॉलोनी, सादुल गंज, रथ खाना कॉलोनी, मिलिट्री हॉस्पिटल, रेलवे कॉलोनी, मरूनायक चौक ,शीतला गेट, मोहता सराय,रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षो का चौक, उस्ता बारी के अंदर,श्रीरामसर, भटड़ो का चौक, गुलजार बस्ती, मुंधड़ो का चौक, नाथूसर बास, सूरदासानी गली, बड़ा बाजार ,अंत्योदय नगर, सर्वोदय बस्ती, हनुमान हत्था,पुलिस कॉलोनी, मगाराम कॉलोनी ,पूगल रोड, ट्रांसपोर्ट गली गंगाशहर ,रासीसर, पूगल फाटा, बड़ी जस्सोलाई, सब्जी मंडी ,शोभासर ,चुंगी चौकी ,पाबू बारी, माजीसा का बास, जंभेश्वर नगर, राम मंदिर गेट के सामने,के ई एम रोड, कोठारी हॉस्पिटल के पास,जामसर ,रामदेव नगर इत्यादी क्षेत्रों से है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*