कोरोना अपडेट:कोरोना 500 के आकड़े पे अड़ा

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर कोरोनावायरस का आक्रमण लगातार बीकानेर पर बना हुआ है बुधवार को सुबह जारी हुई पहली लिस्ट में रिपोर्ट में 323 नए पॉजिटिव सामने आए वहीं बुधवार को जारी दूसरे टेस्ट में भी नए पॉजिटिव सामने आए अभी जारी हुई दूसरे लिस्ट में 130 नए पॉजिटिव सामने है इस प्रकार अब आज का आंकड़ा 453 पर पहुंच गया है। बुधवार को इन क्षेत्रों से आए नए पॉजिटिव मुरलीधर व्यास नगर, रानी बाजार, शोभासर, कैलाशपुरी, सुजानदेसर, अमरसिंह पुरा, शिवबाड़ी, बोथरा कॉम्प्लेक्स, पुरानी लाइन गंगाशहर, पाबू चौक, पोस्ट ऑफिस के सामने गंगाशहर, चांदमल बाग, भीनासर,खाजूवाला, विश्वकर्मा मंदिर,नाहटा चौक, मोहता सराय,लाल गुफा, गोगागेट, आरसीपी कॉलोनी, जस्सूसर गेट,बड़ा बाजार, शीतला गेट, लुनियाबास, उदासर, खारा,मेहता चौक, रामपुरा बस्ती,मुक्ता प्रसाद, भुट्टो का चौराहा, देशनोक,श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा बास, धीरदेसर चोटियां, रिड़ी,मोमासर, ठकुरियासर, आडसर, कालूबास, कल्याणसर,इंदिरा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, रथ खाना कॉलोनी, हनुमान हत्था, सोनगिरी कुआं, लाली बाई पार्क के पास, मिलट्री हॉस्पिटल, करणी नगर, पवनपुरी, रानीसर बास, नोखा रोड़, नत्थूसर गेट, जय नारायण व्यास कॉलोनी, गजनेर रोड़, सुदर्शना नगर, एमपी कॉलोनी, बीछवाल, चोपड़ा कटला आदि क्षेत्रों से नए पॉजिटिव आए हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*