जमीअत उलमा बीकानेर प्लाज़्मा डोनेट अभियान के तहत मास्टर आरिफ ख़ान 48वें तो मोहम्मद ख़ालिद कोहरी बने 49वें प्लाज़्मा डोनर

0
बीकानेर बुलेटिन








कोरोना का नया स्ट्रेन जिस एतबार से ज़ोर पकड़ रहा है तो हर तरफ त्राही-त्राही मची हुई है, जहाँ डॉक्टर्स कोविड19 के पेशेंट के इलाज के लिए दूसरी कोशिशें कर रहे हैं साथ ही प्लाज़्मा थैरेपी की माँग भी लगातार बढ़ रही है, ऐसे मौक़े पर जहाँ ढूँढने से प्लाज़्मा डोनर नही मिल रहे तो कुछ लोग नियमित प्लाज़्मा देकर लोगों की जान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं, हम बात करते हैं जमीअत उलमा के नियमित  प्लाज़्मा डोनर मोहम्मद ख़ालिद कोहरी की जिन्होंने आज चौथी मर्तबा प्लाज़्मा देकर अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि हमारी रगों में जो  खून दौड़ रहा है यह उसी मालिक का बनाया हुवा है जिसने हमसब इंसानों को पैदा किया है उसी का आदेश है कि किसी एक इंसान की जान बचाना पूरी इंसानियत की जान बचाने जैसा है, ऐसे ही इस से पहले मास्टर आरिफ खान ने पहली बार प्लाज़्मा देते हुए कहा कि भविष्य में फिर से मेरे प्लाज़्मा की ज़रूरत हुई तो में आधी रात में हाज़िर हो जाऊँगा, जमीअत उलमा बीकानेर के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान ने दोनों डोनर्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हमारी प्लाज़्मा मुहिम शुरू से आजतक लगातार जारी है जिसपर हम रब का शुक्र अदा करते हैं,जमीअत उलमा के उपाध्यक्ष अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी ने कहा कि अबतक 49 प्लाज़्मा डोनर्स प्लाज़्मा दे चुके हैं, जमीअत उलमा के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने एकबार फिर लोगों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील करते हुवे कहा कि अगर हमें इस लड़ाई को जीतना है तो सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा,इस मौक़े पर डॉक्टर  अरुण भारती, डॉक्टर प्रेम पड़िहार, डॉक्टर विकास कालेर,डॉक्टर तहसीन अनवर,डॉक्टर ऋषि माथुर,जमीअत उलमा के अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी, सैयद मोहम्मद इमरान आदि मौजूद थे।।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*