कोटगेट थाना पुलिस ने रानीबाजार स्थित फोर्टीज अस्पताल में कोविड-19 गाइड लाइन उल्लघंन के आरोप में अस्पताल के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एरिया मजिस्ट्रेट अशोक सांगवा की ओर से दर्ज मामले में बताया गया है कि शुक्रवार 30 अप्रैल चैकिंग के दौरान रानी बाजार स्थित फोर्टीज अस्पताल के बाहर खुले में मेडिकल वेस्ट पडा मिला।
साथ ही अस्पताल के अंदर कोविड-19 की गाइडलाइन्स की पालना नहीं की जा रही थी। अस्पताल के अंदर काफी लोग जमा थे। मेडिकल वेस्ट खुले में फैंके होने के कारण संक्रमण अधिक फैलने का खतरा बना हुआ था।
पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 तथ महामारी अधिनियम की धारा 3, 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एसआई शंकरलाल को सौंपी गई है।